पन्द्रह अगस्त अउर छब्बीस जनवरी का राष्ट्रीय त्यौहार हमरे अपार्टमेंट में बहुत जोस के साथ मनाया जाता है. सुबह झंडा फहराना, फिर बच्चा लोग का कबिता, गाना अउर भासन, दिन भर खेल कूद का परतिजोगिता अउर रात में कल्चरल प्रोग्राम. तब चैतन्य जी भी हमरे साथ रहते थे. हम दुनो मिलकर प्रोग्राम का रूपरेखा बनाते, पोस्टर लगाते, रिहर्सल देखते, गाना सुनते अउर इसके अलावा नौकरी भी कर लेते थे.
ऊ साल चैतन्य जी डिसाइड किये कि रियलिटी शो के जईसा हम लोग भी तीन ठो जज रखेंगे इस्टेज पर. एगो नया आइटम भी हो जाएगा अउर जब तक जज लोग का कमेन्ट अउर मजाक चलेगा, तब तक अगिला प्रोग्राम का बच्चा लोग तैयार हो जाएगा. हो गया फाइनल, तीन जज में से हम, चैतन्य अउर हमरे एगो साथी की पत्नी, रचना भाभी का नाम फाइनल हो गया. स्क्रिप्ट पर काम चलने लगा. तब अचानक एक रोज बातचीत करते करते हम बिहारी भासा में कुछ मजाक में बोले. बस चैतन्य जी उठकर खडा हो गए, बोले, “मिल गया मुझे तीनों जजों का कैरेक्टर.”
उनका कहना था कि हमलोग अपने असली रूप में नहीं रहेंगे. जब मजाक करना है त दोसरा कैरेक्टर में बनकर हमलोग मजाक करेंगे, “आपका कैरेक्टर फाइनल है लालू यादव का और आपका नाम रहेगा आलू यादव. मैं किशोर कुमार और मेरा नाम शोर कुमार. भाभी जी बनेगी ऋतू बेरी और कहलाएंगी फेंकू बेरी, क्योंकि इनसे लंबी-लंबी फेंकने वाली औरत के डायलाग बुलवाने हैं.”
बस सबकुछ तय हो गया. अपार्टमेंट में पोस्टर लगा दिया गया कि तीन मसहूर मेहमान हमारे प्रोग्राम में पधार रहे हैं, वही जज होंगे प्रोग्राम के. नाम नहीं बताया गया था. बस कहा गया कि कुछ ख़ास कारन से उनका नाम अभी गुप्त रखा गया है. अपार्टमेंट में कानाफूसी सुरू हो गया. कहीं भी कोइ मिल जाता तो धीरे से पूछता था कि बर्मा जी किसको बोला रहे हैं. औरत मंडली हमलोगों के धरमपत्नी को टटोलने में लगा हुआ था. मगर सस्पेंस जो बहाल हुआ सो आख़िरी टाइम तक नहीं टूटा.
प्रोग्राम सुरू होने के पहले मंच पर कोना में टेबुल अउर तीन ठो कुर्सी लाकर रख दिया गया. टेबुल पर गुलदस्ता सजा दिया गया. अभी भी सस्पेंस बाकी था. चैतन्य जी अउर रचना भाभी का मेकप लगभग ओरिजिनल था. माने उनका चेहरा हर रोज के जईसा था. हमको कहा गया गया था तनी इस्पेसल मेकप करने के लिए. साथ में हिदायत भी कि हमको बाद में आना है. चैतन्य जी का आदेस था कि हम मोटर साइकिल पर, दुनो तरफ अपने अपार्टमेंट के दू गो गार्ड के साथ (नकली) बन्दूक के सिकोरिटी में दरसक लोग के बीच से आयेंगे. आने के पहले तीन चार बार घोसना किया जा चुका था कि बस अब हमारे अतिथि आ चले हैं.
हम मेकप करके घर में बंद थे. सबलोग प्रोग्राम अउर चीफ गेस्ट के इंतज़ार में था, इसलिए हमरे तरफ किसी का ध्याने नहीं गया कि हम देखाई नहीं दे रहे हैं. चैतन्य जी धीरे से हमलोग के एगो सहकर्मी ससांक को इसारा किये कि जाकर बर्मा जी को बुला लाओ. नीचे गार्ड रूम में मोटर साइकिल रेडी था. ऊपर चौथा मंजिल पर हमरे फ़्लैट में ससांक घंटी बजाया. किचेन से झांककर देखे कि ससांक है, त हम दरवाजा खोले.
ससांक हमको देखकर बोला, “प्रणाम चाचा जी! वर्मा सर अंदर हैं? ज़रा बुला दीजिए.”
हमको लगा कि मेकप एकदम पक्का है. हंसकर हम बोले, “ अरे शशांक बाबू, हम ही हैं. चलिए.” ससांक का लजाया हुआ चेहरा देखने लायक था. अउर जब हमरा एंट्री हुआ त दरसक लोग भी सुरू में सोच में पड़ गया कि ई कौन है.
प्रोग्राम बहुत अच्छा रहा. हम तीनों का कैरेक्टर एस्टैब्लिश हो गया. आज भी ओही प्रोग्राम का तस्वीर हमरा ब्लॉग का प्रोफाइल फोटो है. हमरा फोटो को लेकर केतना लोग के अंदर कन्फ्यूजन बना हुआ था. अभी भी हो सकता है पता नहीं. केतना लोग नाराज हो गए “संवेदना के स्वर” पर हमरा फोटो देखकर अउर इहाँ पर वाला फोटो देखकर. ऊ लोग का कहना था कि हम धोखा दिए हैं. बहुत समझाने के बाद ऊ लोग माने.
अउर अब तो ई फोटो हमरा ट्रेड मार्क हो गया है.
चलो जी एक और रहस्य से पर्दा उठा !!!
जवाब देंहटाएंजय हो महाराज ...
अच्छा तो ई बात था.... हमहु शुरु में धोखा गये थे। मगर बाद में बुझने लगे थे मगर आज उ ओकेजन का पता भी चलिये गया। यही होता है न आन स्पाट क्रियेटिविटी.... !
जवाब देंहटाएंहम भी प्रोफाइल फोटो से आपका फोटो मिला रहे थे... कई बार खुद से ही पूछे थे... चलिए आज पता लगा... आनंद आया....
जवाब देंहटाएंबहुत रोचक पोस्ट. हम खूब ही हँसे पढके...
जवाब देंहटाएंनीरज
अरे हम तो समझ ही रहे थे लालू यादव का ओरिजिनल फोटो है. हमेँ क्या मालूम था, आलू यादव जी है.
जवाब देंहटाएंलहजा भी खूब है।
लाजवाब सँस्मरण!!
तनिक ज़ूम कर दें, प्रोफाइल पर!!
बहुत रोचक पोस्ट ||
जवाब देंहटाएंओह तो ये बात है. गज़ब ढा रहे हैं आलू यादव के भेष में. और वो कार्यक्रम तो कमाल रहा होगा.
जवाब देंहटाएंवाह बहुते बढ़िया काम करते हैं इतना अच्छा मजेदार पोस्ट लिखकर...
जवाब देंहटाएंलो जी आज पता चला, नहीं तो अभी तक मैं यही सोचता था की चैतन्य जी के साथ तो जवान खड़े है और यहाँ बूढ़े लग रहे है
जवाब देंहटाएंओहो!!! तो आलू यादव जी एक अऊर केरेक्टर...."इन्तजार" कर रहा है ....
जवाब देंहटाएं:)
जवाब देंहटाएंwah kya baat hai.
hum log ek mahine bahar gaye hue the kal hee loute hai .
मैं भी कई दिन तक सोच में था की संवेदना के स्वर वाले सलिल जी अलग है और ये अलग.. हालाँकि बाद में लगातार आपको पढ़ते रहने पर समझ गया था.. लेकिन फोटो मैं कोई नकली ही समझता था... वैसे खूब आनंद आया होगा उस दिन आपको...
जवाब देंहटाएंमुझे लगा था की ये आप के किसी स्टेज पर किये जा रहे नाटक आदि की फोटो है पर लगता था की ये तो बिकुल लालू जी जैसा है, नाटक वाले भी क्या फिल्मो की तरह असली चरित्र न बना कर लालू जी का ही नक़ल करते है, अब पता चला ये तो लालू नहीं आलू जी है |
जवाब देंहटाएंबस मैं भी यहि कहने वाली थी कि क्या ये फ़ोटो उसी समय की है....और आपने बता ही दिया.
जवाब देंहटाएंसुन्दर सन्समरण.
त आज ई रहस से परदा उठाइए दिए। हमहू एतना दिन से सोचते ही रह्ते थे कि ऊ जो फोटू में देखाई देता उससे कब भेंट गोगा। बढिया लगा चाचा जी से मिलके बड़े भाई।
जवाब देंहटाएंवाह खड़कसिंह जी तो आप आलू यादव भी हैं।
जवाब देंहटाएंBahut,bahut maza aa gaya post padhke!
जवाब देंहटाएंसलिल भाई,
जवाब देंहटाएंमैंने तो सोचा था यह आपका असली फोटो है और ' संवेदना के स्वर' में आप मेक अप किये हुए हो.
चलिए गलतफहमी दूर हो गयी. :)
आपका यह अंदाज़-ए-बयां पसंद आया। इस कार्यक्रम की वीडियो सी.डी. हम चैतन्य जी के यहां देख चुकें हैं। इसलिए हमारे लिए इस रहस्य से पर्दा बहुत पहले ही उठ चुका था। जिंदगी में आदमी की छवियां बदलती रहती हैं...जो नहीं बदलता वही आत्म तत्व "मैं" है।
जवाब देंहटाएंहम तो समझे थे कि अपने चाचा का फोटू लगाए हो :-)
जवाब देंहटाएंशुभकामनायें सलिल सर !
@ गुरुदेव सतीश सक्सेना साहब:
जवाब देंहटाएंकोनों अपराध हुआ है का गुरुदेव!! एकदम्मे से "सर" कहकर लतिया दिए हैं!! ऊ दबंग सिनेमा में दबंगाइन जउन डायलोग बोले रहिन ऊहे कहे के पड़ी... "थप्पड़ से डर नहीं लगता है बड़े भाई, ई "सर" वाला प्यार से डर लगता है!!
ब्रांड एम्बेस्डर.
जवाब देंहटाएं@ऊ लोग का कहना था कि हम धोखा दिए हैं.
जवाब देंहटाएंये चित्र और भाषा देखकर हम भी काफ़ी समय तक यहाँ आने से बचते रहे। धोखा ही था कि इतना सहृदय मित्र से पहिचान इतना देर में हुआ।
फोटो से क्या है , आप का लेखन तो ओरिजनल है और बिना किसी मेक अप (लाग-लपेट)के लिखते हैं ।
जवाब देंहटाएंओह हो..तो ये कहानी है इस फोटू का...हमको लग तो रहा था की कोई स्टेज प्रोग्राम का फोटू होगा...आपसे बहुत पहले एक बारे पूछना सोचे भी थे ;)
जवाब देंहटाएंमेक अप सही में मस्त किया हुआ है..जब आप फेसबुक प्रोफाइल बनाये थे तो हम भी ई फोटो और आपका क्लोज अप वाला फोटू को मिला के देखे तो लगा एकदम्मे नहीं मिलता है ...:)
वैसे नान खतरनाक था. "आलू यादव,शोर कुमार और फेंकू बेरी" :P
मतलब यी की पर्छैयेयें ही असली हुई गवा है ...बाप रे ...
जवाब देंहटाएंhahahah...accha rahsya khula is photo ke peehce ka
जवाब देंहटाएंकभी कभी सलिल को सलिल सर कहने का भी दिल करता है यार...
जवाब देंहटाएंयह दिल की बाते हैं और कुछ नहीं... !
शुभकामनायें !
बेहद रोचक आलेख ......
जवाब देंहटाएंआज आपकी पोस्ट की चर्चा यहाँ भी है .....
जवाब देंहटाएंबटुए में , सपनों की रानी ...आज के कुछ खास चिट्ठे ...आपकी नज़र .
____________________________________
रोचक ... फोटो का रहस्य आज पता चल ही गया ..
जवाब देंहटाएंलीजिये शीर्षक देख कर हमने सोचा....शायद आपकी एनिवर्सरी है...और आपने इस अवसर पर भाभी जी के लिए कुछ लिखा है..
जवाब देंहटाएंपर ये विवरण भी रोचक रहा...
फोटो का रहस्य खुला आखिर ...
जवाब देंहटाएंरोचक !
बहुत रोचक पोस्ट
जवाब देंहटाएंकरीब १५ दिनों से अस्वस्थता के कारण ब्लॉगजगत से दूर हूँ
जवाब देंहटाएंआप तक बहुत दिनों के बाद आ सका हूँ,
नमन दाऊ !
जवाब देंहटाएंपरीक्षा में उलझे हुए थे MCA के, इसलिये गायब थे। सो अनुपस्थिति माफ़ की जाये ! :)
हम भी बहुत बार इ सोचते थे कि अइसा भेष काहे धरे होंगे आप। एक बार गुरू [माने स्वप्निल भाई] से पूछे भी थे पर ऊ नहीं बताये थे…तब हमको लगा था कि कोनो नाटक का स्नैप होगा। आज खुला राज़ !
ऊ प्रोग्राम में आगे का का हुआ… इ भी बताते त अउर मजा आता। :)
वाह सलिल जी ! फोटो क राज़ आज खुलल!!
जवाब देंहटाएंसलिल भाई! मैं तो सारे घटनाक्रम को साक्षी भाव से देख रहा था..और इंतज़ार में था कि रहस्योद्घाटन कैसे होता है..आज भी वो सब याद करके मन भावुक हो जाता है.. पता नहीं वैसी मस्ती फिर कहाँ...!!
जवाब देंहटाएंwakayee apka photo dekhkar kuch aashchary sa hota tha......donon jagah do shakl kaise samajh nahin pate the.
जवाब देंहटाएंआपका यह फोटो शुरू से ही रहस्यात्मक लगता रहा मुझे।
जवाब देंहटाएंजब भी आपकी पोस्ट पढ़ने ब्लॉग पर आता तो पोस्ट पढ़ने के बाद दो-तीन मिनट तक आपकी फोटो को जरूर देखता रहता।
अब रहस्य जान गया हूं तो जब भी आपकी फोटो देखूंगा, इस रोचक पोस्ट की याद आएगी और मुस्कुराहट भी।
फोटो के पीछे छिपी आपकी प्रतिभा को नमन।
बढ़िया लगा ये फोटो का रहस्य |
जवाब देंहटाएंजब तक रहेगा समोसे में आलू ......
आगे की पंक्तिया याद नहीं आ रही |
यह रहस्योदघाटन तो सचमुच जोरदार रहा।
जवाब देंहटाएं------
तांत्रिक शल्य चिकित्सा!
…ये ब्लॉगिंग की ताकत है...।
बहुत बढ़िया, शानदार और रोचक पोस्ट ! बेहतरीन प्रस्तुती!
जवाब देंहटाएंमेरे नए पोस्ट पर आपका स्वागत है-
http://ek-jhalak-urmi-ki-kavitayen.blogspot.com/
ई लो अब मालूम पढ़ा ... फिर तो शोर कुमार की आवाज़ किशोर जैसी होनी चाहिए ... अभी जल्दी से एक ठो काना लगा दें ... आपने तो मजे ले लिए उस यादगार प्रोग्राम के कुछ मजे हम भी ले लेंगे ...
जवाब देंहटाएंओ तो ई है फोटो का राज.....
जवाब देंहटाएंबढ़िया...
हम अनुमानित कर सकते हैं वहां का दृश्य और प्रभाव...
और आप दूसरों को रहस्यमयी बताते हैं,
जवाब देंहटाएंबहुत नाईंसाफ़ी है..
क़िस्सा-गोई कोई आपसे सीखे...!
जवाब देंहटाएंएकदम बतियाती हुई भाषा में आपके लिखे हुए को पढ़ना मुझे सदैव रोचक लगा है...आज भी।
हाँ, एक बात कि मैं एक अरसे के बाद दस्तक दे सका हूँ...मुझे कुछेक किताबें प्रकाशनार्थ तैयार करनी थी।
प्रसन्नता है कि आपने कभी कोई उलाहना भी नहीं दिया...और आप समय-समय पर आते भी रहे, मेरे लिखे हुए के इर्द-गिर्द!
सलाम आपकी महब्बत को...प्रणाम आपके अखण्ड प्यार को!
सलिल जी, विवेकानंद वाली पोस्ट पर टिप्पणी के जवाब में मैंने आपके डाक का पता और चिरंजीव पुत्र का नाम जानना चाहा है, जवाब नहीं आया, संपर्क के लिए आपका मेल आइडी या फोन नं. तलाश न सका, इसलिए यहां संदेश लगा रहा हूं.
जवाब देंहटाएंaaj ki meri post jaroor dekhiyega...shayed apki shikayat kuchh door ho jaye. :)
जवाब देंहटाएं'netgear' se comment band hona....aur phone chori
जवाब देंहटाएंhone se samvad.......kafi dil dukhaya hai indino..
aap to hame apne parchaeen se hi swikar hain....
pranam.
उम्दा,
जवाब देंहटाएंआभार- विवेक जैन vivj2000.blogspot.com
बहुत रोचक पोस्ट| आभार|
जवाब देंहटाएंतुम्हारी इसा तस्वीर को जब पहली बार देखे तो मुझे लगा कि शायद पापाजी की तस्वीर है. जिन्हें पापाजी याद हैं वे सभी यही समझे थे...
जवाब देंहटाएंमैं अभी तक आपकी तस्वीरों को देखकर यही सोचता था कि प्रोफाइल पिक तो बहुत अलग है इस से , आज राज पता चला |
जवाब देंहटाएंसादर