रात के गहरे से सन्नाटे में यूं ही जो कभी,
छेड़ देता है कोई दिलरुबा के तार पे धुन
एक मीठा सा कोई सुर चुभोता है दिल में
राग भैरव, कभी मालकौंस, जयजयवंती कभी
क्यों मुझे लगता है सरगम में छिपा नाम तेरा!
जब अदाकारी कभी देखता नसीर की हूँ
या कि संजीव की, उत्तम की या अमित जी की
या कोई फिल्म हो शरलॉक की या फेलू की
बक्शी ब्योमकेश हों या सत्यजीत राय की फिल्म
उन अदाकारी के फन में मुझे क्यों दिखता है तू!
(अनुभव प्रिय)
हों कहानी जो रस्किन बोंड की या राय की
स्वामी हो मालगुडी का या हो विवेकानंद
या कि हो शायरी कैफी की, निदा, साहिर की,
शेक्सपियेर के हों नाटक, या हों गिरीश करनाड
मुझको हर लफ्ज़ में क्यों शक्ल तेरी दिखती है!
रंग वॉन गॉग के हों या पिकासो का क्यूबिज्म
लाइन हुसैन की और बोस के उस गाँव का रूप
जानवर बावा के, और राजा रवि के पोर्ट्रेट
स्याही हो, कोयला हो, पेन्सिल हो, कनवास या बोर्ड
मुझको हर रंग में क्यों तेरी छटा दिखती है!
एक राजा के किसी बेटे के बारे में कभी
एक नजूमी ने कहा था कि ये होगा सम्राट
और न सम्राट हुआ तो ये महात्मा होगा
तुझको मैं बस ये दुआ देता हूँ बेटे मेरे
तू बने जो भी बस उस फन में मुकम्मल बनना!
तुझमें बस अपने बुजुर्गों की झलक दिखती है!!
सालगिरह मुबारक!!!
वत्स अनुभव प्रिय!!
"तू बने जो भी बस उस फन में मुकम्मल बनना!"
जवाब देंहटाएंमेरे पापा भी exactly यही कहते हैं.. :)
बहुत सही बात.. पिता की ऐसी ख्वाहिश और ऐसा स्नेह ही तो बड़ा संबल होता है बच्चो के लिए...
मेरी तरफ से भी अनुभव को सालगिरह की शुभकामनाएं :)
अनुभव बाबू को हमारी ओर से भी जन्मदिन की बहुत बहुत बहुत बहुत हार्दिक बधाइयाँ , शुभकामनाएं और स्नेहाशिश !
जवाब देंहटाएंइस से बढ़िया गिफ्ट शायद ही कोई और मिलेगी आज के दिन अनुभव बाबू को !
जय हो दादा आपकी !
होनहार बिरवान के होत चीकने पात - अनुभवप्रिय को जन्मदिन की हार्दिक शुभकामनायें!
जवाब देंहटाएंपापा कहते हैं बड़ा नाम करेगा ....
जवाब देंहटाएंइससे बड़ा तोहफा क्या दिया होगा किसी ने !
अनुभव को जन्मदिन की बहुत शुभकामनाये !
जीवन के हर रंग को समेट दिया इस कविता में आपने .....! अनुभव प्रिय जी को सालगिरह की हार्दिक शुभकामनाएं ....!
जवाब देंहटाएंअनुभव को जन्मदिन की हार्दिक शुभकामनाएं .. सुन्दर गीत बना है..
जवाब देंहटाएंशुभकामनाएं.
जवाब देंहटाएंबेटे के लिए,जन्मदिन पर आशीर्वाद से बड़ी भेंट क्या हो सकती है सलिल भाई ?
जवाब देंहटाएंपारिवारिक संस्कार और हम बड़ों का आचरण, पुत्र में वह खूबियाँ अपने आप लाएगा जिनकी हम अपेक्षा करते हैं ! आपका पुत्र ऊँचाइयाँ छुएगा ऐसा मुझे विश्वास है !
अनुभव को आशीर्वाद !
कला, फ़िल्म और साहित्य के अतीत और वर्तमान का अद्भुत संगम करके आपने अपने अनुभव को इस ज़मीन पर उतार दिया है .गज़ब की रचना है विधाता की और आपकी !!
जवाब देंहटाएंअनुभव को अशेष आशीषें :-)
प्रिय अनुभव प्रिय को ढेरों शुभकामनायें, आकांक्षायें सुहाने बादल बन बरसें आपके आँगन में।
जवाब देंहटाएंअभिनव को सालगिरह मुबारक ....!!
जवाब देंहटाएंबहुत सुंदर शब्दों में आपने अपने भाव व्यक्त किये हैं और दिया है अलौकिक पुरस्कार अपने पुत्र को ....!!समस्त परिवार को इस शुभावसर पर हार्दिक शुभकामनायें ....!!
अनुभव को सालगिरह बहुत बहुत मुबारक...वह सफलता की ऊँचाइयों को छूए...शुभकामनाएँ!!
जवाब देंहटाएंअनमोल तोहफा।
जवाब देंहटाएंचित्र में अनुभव ने A और P को जोड़कर जैसे अपना नाम लिखा है..
'अनुभव प्रिय' वह भी शानदार है। फन में मुकम्मल बनेगा..इसमें कोई शंका नहीं।
बाबा विश्वनाथ आपकी दुआ कबूल करें।
इतना खूबसूरत तोहफा.. :)
जवाब देंहटाएंमेरे तरफ से भी अनुभव को वैरी हैप्पी बर्थडे!! :)
असंख्य अशेष असीम आशीष !
जवाब देंहटाएंएक राजा के किसी बेटे के बारे में कभी
जवाब देंहटाएंएक नजूमी ने कहा था कि ये होगा सम्राट
और न सम्राट हुआ तो ये महात्मा होगा
तुझको मैं बस ये दुआ देता हूँ बेटे मेरे
तू बने जो भी बस उस फन में मुकम्मल बनना!
तुझमें बस अपने बुजुर्गों की झलक दिखती है!!
ITANA BHI ACHCHHA MAT LIKHIYE KI LOG AAPAKE LEKHAN MEN BHUL JAYEN AUR COMMENT NA LIKHA PAYEN.
SUPERB EXPRESSION WITH NICE FEELINGS,THANKS .MEMORABLE POST.
ढेरों प्यार करोड़ों दुआएं तेरे लिए
जवाब देंहटाएंतुझमें अपनी झलक मिलती है मुझको
धरती से आकश तक देखा था खुद को
उसमें तेरी झलक मिलती है मुझको
....................................
सारी झलक ' आमीन '
अनुभव को जन्मदिन की शुभकामनायें ...
Behad sundar rachana likhi hai aapne apne beteke liye! Use janam din kee dheron shubh kamnayen!
जवाब देंहटाएंमुबारक...मुबारक, बेटे को जन्म की साल गिरह मुबारक। साथ ही आपको ऐसे बेजोड़ पुत्र का पिता होना मुबारक!
जवाब देंहटाएंसबसे बढ़िया तोहफा |
जवाब देंहटाएंबहुत बहुत शुभकामनायें ||
हमारी ओर से भी बधाई। बहुत खूबसूरत कविता में पिरोया है आपने अपना आशीर्वाद। आपको भी बधाई..
जवाब देंहटाएंसुन्दर सी कविता में मन के सारे भाव पिरो दिए हैं..
जवाब देंहटाएंअनुभव को जन्मदिन की हार्दिक बधाई और असीम शुभकामनाएं
तू बने जो भी बस उस फन में मुकम्मल बनना!
जवाब देंहटाएंतुझमें बस अपने बुजुर्गों की झलक दिखती है!!
वाह...बहुत खूब एक पिता का अपने पुत्र को लाजबाब आशीर्वाद.....
अनुभव को जन्मदिन की हार्दिक बधाई और ढेर सारी शुभकामनाएं
RECENT POST....काव्यान्जलि ...: कभी कभी.....
मेरी तरफ से अनुभव को जन्मदिन की शुभकामनाएं !
जवाब देंहटाएंअनुभव को शुभाशीष -
जवाब देंहटाएंकि सपने सभी धरातल पर उतरें,
Anubhav ko bahu bahut snehaashish aur shubhkamnayen....:)
जवाब देंहटाएं.
.
aise shabd jab kisi ke liye honge, to shubhkamnaon ka asar to hoga hi:)
अनुभव को जन्म दिवस की हार्दिक बधाई .
जवाब देंहटाएंतुझको मैं बस ये दुआ देता हूँ बेटे मेरे
जवाब देंहटाएंतू बने जो भी बस उस फन में मुकम्मल बनना!
तुझमें बस अपने बुजुर्गों की झलक दिखती है...
आमीन ...
अनुभव कों जनम दिन की बहुत बहुत शुभकामनायें ...
अनुभव को जन्मदिन की अनंत शुभकामनाएं ... भावमय करते शब्दों का संगम है यह अभिव्यक्ति ...आपका आभार ।
जवाब देंहटाएंये क्या किया आपने? ज़मीन से उठा के आसमान पे रख दिया?...
जवाब देंहटाएंयह एक अनमोल तोहफा है...जो ना कभी मुझे मिला है और ना ही कभी मिलेगा| आजतक मिले सारे तोहफों का निचोड़...
बहुत-बहुत धन्यवाद(*infinite...)
प्रिय अनुभव को जन्म-दिन की बहुत-बहुत बधाइयां और शुभकामनाएं।
जवाब देंहटाएंइतना सुंदर नेह-काव्य के लिए आपको भी बधाई !
behtreen tohfa... happy b, day....
जवाब देंहटाएंप्रिय अनुभव प्रिय को ढेरों शुभकामनायें. पिता के मन के सारे भाव आपने इस प्यारे से तोहफे में खूबसूरती से पिरो दिए.एक दिन जरुर वह आपके यह सब सपने पूरे करेगा.
जवाब देंहटाएंHeartiest congratulations to all of you.
जवाब देंहटाएंbelated hain lekin formatted PC par hindi enable karne ka bhee dharya nahin bacha, isliye deri ko deri na maana jaaye.
Long live bhateeja shri - Anubhav Priy aur apne papa ko bhi har field men peechhe chhod dena hai, yaad rahe:)
aduytiya
जवाब देंहटाएंMera Naam Karega Roshan Jag mein Mera RAJ Dulara
bahut bahut ashirwad bete aur papa ko bhi kyoki itni khubsurt kavita ke liye aur shbd nhi hai .
जवाब देंहटाएंआयुष्मान अनुभव प्रिय को उनके जन्मदिन के शुभ अवसर पर हार्दिक बधाई और शुभकामनाएँ। ईश्वर उनके भावी जीवन को सुख और समृद्धि से परिपूर्ण रखे।
जवाब देंहटाएंबड़े भाई लाजवाब लिखी है आपने कविता।
जवाब देंहटाएंकुछ गुलज़ार की नज़्म कुछ जावेद साहब की अदा
पाकर -- मैं तो हो गया हूं पूरा का पूरा फिदा।
बीच में जो तस्वीर आपने (बेटे की) लगाई है
उसने तो इस कविता में चार चांद लगाई है
आपको वाह-वाह, बेटे को शुभकामनाएं और बधाई है।
कुछ घंटो का विलम्ब हो गया है, फिर भी शुभकामनाएँ कभी पुरानी नहीं पड़तीं।
जवाब देंहटाएंअनुभव के जीवन के सभी अनुभव शानदार हों, इसी आकांक्षा के साथ ढेरों शुभकामनाएँ।
अद्भुत तोहफा!
जवाब देंहटाएंअनुभव जी को जन्मदिन की हार्दिक शुभकामनाएं!!!
Der se hi sahi... Badhayi sweekarein Anubhav Ji... Panktiyaan khubsurat hai...
जवाब देंहटाएंaisa pyar kahaan .anupam hain aap ek doosre ke niye. priy anubhav ko hardik sneh v aseem shubhkamnaen
जवाब देंहटाएंअनुभव को उम्र का यह अनुभव बहुत बहुत मुबारक हो। और आपको भी।
जवाब देंहटाएंतुझको मैं बस ये दुआ देता हूँ बेटे मेरे
जवाब देंहटाएंतू बने जो भी बस उस फन में मुकम्मल बनना!
तुझमें बस अपने बुजुर्गों की झलक दिखती है!!
.
सलिल जी क्या ख़ूब लिखा है। राग से अदाकारी तक...कहानी,शायरी,नाटक से स्वामित्व तक...और रंग से कैनवास तक...आपने बेटे अनुभव के लिए जो आशीष इस कविता में उकेरे हैं वो सब सच हों...आमीन!!!
अनुभव के जन्मदिन पर उसे ढ़ेरों शुभकामनाएं...यद्यपि मेरी कामनाएं एक दिन बाद उसे मिल रही हैं...इस देरी के लिए क्षमा पार्थी हूं...
पुन: आपको इतनी उम्दा कविता के लिए और अनुभव को उसकी बढ़िया कलाकारी के लिए बधाई...अनुभव को सभी अनुभव प्रिय हों!!!
गजब की रचना ..
जवाब देंहटाएंहर जगह मौजूद होते हैं बच्चे..
बहुत नाम कमाएगा आपका अनुभव ..
जन्मदिन पर बहुत बधाई और शुभकामनाएं !!
सलिल जी अनुभव के जन्म दिन पर गहन अनुभव से परिपूर्ण रचना ........bachche को दिया यह खूब सूरत तोहफा हम सब को बहुत पसंद आया ........
जवाब देंहटाएंअनुभव जी को मेरी taraf से bhi hardik badhai avm deerghayu ho ka ashish .....
सलिल जी ,
जवाब देंहटाएंइतनी देर हो गयी यहाँ आने में की क्षमा मांगते भी शर्म आ रही है .... पर क्या करूँ ? मांग ही लेती हूँ ... क्षमा प्रार्थी हूँ ...
अनुभव को देर से ही सही पर जन्म दिन की बहुत बहुत बधाई और शुभकामनायें ...
आपने बहुत सुंदर कविता के रूप में तोहफा दिया है ...
देर से ही सही, वत्स को जन्मदिन की ढेर सारी शुभकामनाएं..
जवाब देंहटाएंमुझे लगता है कि वत्स के लिए आपकी ये रचना से बड़ा और कोई उपहार नहीं हो सकता।
priye anubhav ko janm din ki dhero shubhkaamnayen. aapne anubhav ki is bhet me apne sare anubhavo k rang daal diye. aisa hi hota hai jo hamare dil k kareeb hota hai usi ka roop sab me dikhayi deta hai.
जवाब देंहटाएंशायद ही कभी किसी बेटे ने इतनी समृद्ध शुभ कामना पायी हो -एक स्वर मेरा भी !
जवाब देंहटाएंबहुत ही सुन्दर लिखा है, सुन्दर रचना!
जवाब देंहटाएंबहुत ही अच्छी अभिव्यक्ति.
माँ है मंदिर मां तीर्थयात्रा है,
माँ प्रार्थना है, माँ भगवान है,
उसके बिना हम बिना माली के बगीचा हैं!
संतप्रवर श्री चन्द्रप्रभ जी
→ आपको सुगना फाऊंडेशन मेघलासिया,"राजपुरोहित समाज" आज का आगरा और एक्टिवे लाइफ ,एक ब्लॉग सबका ब्लॉग परिवार की तरफ से मातृदिवस की हार्दिक शुभकामनाएं..
आपका
सवाई सिंह{आगरा }
waah bahut accha...dil se nikli sacchi shubhkamna...
जवाब देंहटाएंबहुत बेहतरीन व प्रभावपूर्ण रचना....
जवाब देंहटाएंमेरे ब्लॉग पर आपका हार्दिक स्वागत है।
ki baat kahe, bihari bhaiya. aapka blogwaa padh ke ta mann prafullit ho gaya. blog par aap hamko pahile bihari dikhe hai. hamahu vaishale ke hai, bihar se aapko hamra parnaam!
जवाब देंहटाएंविलम्ब के लिए क्षमा चाहती हूँ...............
जवाब देंहटाएंप्रिय अनुभव को हमारा आशीष पहुंचे.......एवं अनंत शुभकामनाएँ सुखी वर्तमान और उज्जवल भविष्य के लिए....
सस्नेह
अनु
बेहतरीन कविता! :)
जवाब देंहटाएंआज जब संसार विश्व परिवार दिवस मना रहा है, ऐसे अवसर पर इस कविता को जब पढता हूं, तो इसका अर्थ खुल कर सामने आता है।
जवाब देंहटाएंआज कुछ नही लिखूंगा- केवल यही कहूंगा कि-
जवाब देंहटाएंतुझमें रब देखा है यारा मैं क्या करूं ......। धन्यबाद ।
तुझको मैं बस ये दुआ देता हूँ बेटे मेरे
जवाब देंहटाएंतू बने जो भी बस उस फन में मुकम्मल बनना!
बहुत खूबसूरत...
अनुभव को विलंबित बधाईयां...
सादर...
अनुभव को जन्म दिन की बहुत बहुत बधाई और शुभकामनायें ...
जवाब देंहटाएंबहुत सुंदर कविता के रूप में तोहफा दिया है ...
,..अच्छी प्रस्तुति,,,,,,
MY RECENT POST,,,,काव्यान्जलि ...: बेटी,,,,,
MY RECENT POST,,,,फुहार....: बदनसीबी,.....
ओह!!
जवाब देंहटाएंयह अवसर चुक गए!!
देर से सही, अनुभव को हमारी अनन्त शुभकामनाएं
स्नेहबंध निभाने में प्रमाद के लिए क्षमा करें
व्यस्तता के चलते बड़े बिलंव से आया हूँ... लेकिन अपने भाई को छोटा है तो असीम स्नेह और शुभाशीष... बड़ा है तो आदर के साथ जन्मदिन की शुभ कामनाएं....
जवाब देंहटाएंबहुत ही सुन्दर रचना
जवाब देंहटाएंकई बार ऐसा होता है कि एक पिता अपने पुत्र में अपनी तरुणावस्था को तलाश करता है.....शायद तरुणाई हमेशा के लिये विदा नहीं होती, अपितु वह एक शरीर छोड़कर दूसरा शरीर धारण करती है
सर ,मैने ब्लोग की दुनिया में अभी अभी पदार्पण किया है....आप सभी वरिष्ठ जनों के आशीष का अभिलाषी हूँ।
कभी मेरे ब्लोग पर पधारें...महती कृ्पा होगी
मेरे भी ब्लॉग पर आकर आशीर्वाद दे
जवाब देंहटाएंkavita ke rup me bahut hi achchha birthday gift.....hamari tarf se bi belated best wishes.
जवाब देंहटाएंतू बने जो भी बस उस फेन में मुकम्मल बनना |
जवाब देंहटाएंबहुत सुन्दर तोहफा , देरी से ही सही पर जन्मदिन और आगामी भविष्य की हार्दिक शुभकामनायें
सादर