गुरुवार, 5 अगस्त 2010

दिगम्बर नासवा जी को भ्रातृ शोक

हम सोच रहे थे कि हमरे परिवार के सब सदस्य आकर हमको अपना संदेस दिए,लेकिन हमरे मन से जुड़े हुए दिगम्बर नासवा जी का अभी तक कोनो संदेस नहीं आया है. आम तौर पर हमको मेल भेजकर टिप्पणी देने के लिए कहने का आदत पसंद नहीं है. लेकिन जब दिगम्बर जी नहीं आए , त खैरियत लेने के लिए उनको मेल कर दिए.
अभी अभी उनका जवाब आया है जो आपके सामने प्रस्तुत हैः

नमस्कार सलिल जी

आज बहुत समय बाद मेल खोला तो आपका मिल देखा .....
दरअसल २८ जुलाई को मेरे बड़े भाई का फरीदाबाद में अचानक ह्रदय गति रुक जाने से देहांत हो गया इस वजह से कुछ भी करने का मन नहीं कर रहा था, मन उचाट सा हो गया है ....... धीरे धीरे रोज़मर्रा के जीवन में वापस आने का प्रयास कर रहा हूँ .... अभी तो १२ तक फरीदाबाद में ही हूँ ....
आपके याद रखने का आभारी हूँ ....


दिगम्बर

दिगम्बर नासवा जी हमारे लिए परिवार के तरह हैं. इसलिए हमने सोचा कि आप लोगों को भी इस बात से अवगत करा दें.
हमने इस पीड़ा के छन में उनका हिम्मत बँधाया है!! जो उनसे व्यक्तिगत रूप से जुड़े होंगे, हो सकता है उनको खबर भी होगा. उनके इस सोक में हम बराबर के सरीक हैं!!


 

32 टिप्‍पणियां:

  1. बेहद दुखद !

    इस दुःख की घडी में हम सब उनके साथ है ! भगवान् उनके परिवार को इस सदमे से उबरने की शक्ति दें !

    जवाब देंहटाएं
  2. भगवान् उनके परिवार को शक्ति दे और शान्ति प्रदान करे!

    जवाब देंहटाएं
  3. प्रभु, दिगम्बर नासवा जी एवं परिवार को इस दुखद घडी से जल्द उबरने की शक्ति दे।
    हमारी सम्वेदनाएं और सांत्वना पहूंचे।

    जवाब देंहटाएं
  4. अत्यन्त दुखद खबर.

    दिगम्बर भाई एवं उनके परिवार को ईश्वर इस असीम दुख को सहने की क्षमता प्रदान करे.

    भाई साहब की आत्मा को शांति मिले.

    श्रृद्धांजलि!

    जवाब देंहटाएं
  5. यह अच्छी बात है कि आप परिवार के सदस्यों की सुख-दुःख की जानकारी दे रहे हैं.

    जवाब देंहटाएं
  6. दिवंगत आत्‍मा को शांति मिले और दिगम्‍बर जी को दुख सहने का हौसला,यही कामना है।

    जवाब देंहटाएं
  7. दिगंबर नासवा जी के भाई की आत्मा को शान्ति मिले और उनके परिवार को हिम्मत ..यही कामना है ..

    जवाब देंहटाएं
  8. हमारी श्रृद्धांजलि, भगवान् उनके परिवार को शक्ति दे और शान्ति प्रदान करे!

    जवाब देंहटाएं
  9. ईश्वर दिगम्बर जी के परिवार को यह दु:ख सहन करने की शक्ति प्रदान करे और मृत आत्मा को शान्ति प्रदान करे।

    जवाब देंहटाएं
  10. ईश्वर उनके परिवार को शक्ति दे और शान्ति प्रदान करे।

    जवाब देंहटाएं
  11. दुखद्!
    इस दुखद बेला में ईश्वर भाई दिगम्बर जी के परिवार को शक्ति प्रदान करे.....

    जवाब देंहटाएं
  12. भगवान् उनके परिवार को शांति और इस सदमे से उबरने की शक्ति दे !

    जवाब देंहटाएं
  13. दिगंबर नासवा जी के भाई की आत्मा को शान्ति मिले और उनके परिवार को हिम्मत ..यही कामना है ..

    जवाब देंहटाएं
  14. मोहतरम वर्माजी नमस्कार
    बेंजीन की संरचना पर काम कर रहे फ्रेडरिक केकुले को सपने में एक सांप दिखा था जो अपनी पूंछ अपने मुंह में दबाए हुए था मतलब गोल जैसी आकृति हुई न. बाकी षटकोणीय आकृति बाद में व्याख्यित हुई थी. वैसे आपकी विद्वता को सलाम अर्ज़.

    जवाब देंहटाएं
  15. बहुत ही दुखद खबर है . नसवा जी और उनके परिजनों को इस शोक को सहन करने की ईश्वर शक्ति प्रदान करें ....

    जवाब देंहटाएं
  16. ब उनके साथ है ! भगवान् उनके परिवार को इस सदमे से उबरने की शक्ति दें

    जवाब देंहटाएं
  17. बेहद अफ़सोस जनक वाकया ! भगवान् दिगंबर जी और उनके परिवार को यह कष्ट सहने की हिम्मत दे !

    जवाब देंहटाएं
  18. दिवंगत आत्मा को शांति की कामना करते है व दिगंबर जी व परिवार को दुख की इस घड़ी में धैर्य रखने की अपील करते हैं।

    जवाब देंहटाएं
  19. बेहद दुखद

    ईश्वर उनके परिवार को इस सदमे से उबरने की शक्ति दे

    बी एस पाबला

    जवाब देंहटाएं
  20. मन बहुत दुखी हुआ यह खबर सुनकर.

    जवाब देंहटाएं
  21. इस दुःख की घडी में हम सब उनके साथ है ! भगवान् उनके परिवार को इस सदमे से उबरने की शक्ति दें !

    जवाब देंहटाएं
  22. हमारी श्रृद्धांजलि..बेहद दुःख हुआ जानकार

    जवाब देंहटाएं
  23. ईश्वर उनके परिवार को यह आघात सहने की शक्ति दे!दिवंगत आत्मा को शांति दे.

    जवाब देंहटाएं
  24. बहुत ही दुखद खबर है यह...ईश्वर दिगंबर जी को इस अपूर्णीय क्षति को सहने की शक्ति प्रदान करे.

    विनम्र श्रद्धांजलि

    जवाब देंहटाएं
  25. हरि ओम !!! तत् सत् ...

    बिछुड़ी आत्मा के लिए भावपूर्ण श्रद्धांजलि !

    जवाब देंहटाएं
  26. सलिल जी आपका और सभी का आभारी हूँ जिन्होने मुझे इस दुख से उबरने में सहायता की ... सुख दुख जीवन का अंग हैं पर दिल तो इंसान के साथ जुड़ा होता है तो दुख भी होता है ... आप सब के प्यार का आभारी हूँ ..

    जवाब देंहटाएं
  27. :(
    इश्वर उनकी आत्मा को शांति प्रदान करे |

    सादर

    जवाब देंहटाएं