हमरे परिवार में बहुत सा लोग को ई सिकायत रहता है कि हम किसी का छोटा बच्चा गोद में लेकर नहीं खेलाते हैं. जबकि बच्चा अगर बिछावन पर लेटा रहे तो हम उसके साथ बोल बतिया लेते हैं, लेकिन कोई बोले कि उसको गोदी में ले लो, त हमरा पसीना छूट जाता है. कारन त हमको भी नहीं मालूम, लेकिन एतना बात त सहिये है कि हमको डर लगता है. बहुत सा लोग हमरा ई आदत का बुरा मान जाते हैं. कोई कोई तो सिकायतो कर दिये हमरे सिरीमती जी से कि ई त हमरा बच्चा को प्यार नहीं करते हैं. गोदी में देने लगे त मना कर दिये.
हमरी सिरीमती जी समझाईं कि इसमें बुरा मानने वाला कोई बात नहीं है. जब आपका बच्चा छः महीना का हो जाएगा त ई बिना आपसे पूछे सारा दिन खेलाएंगे, मगर उससे पहिले तो दुनिया इधर का उधर हो जाए, ई नहीं ले सकते हैं. धीरे धीरे ई बात हमरे परिवार, दोस्त अऊर जानने वाला सब लोग को पता चल गया. भगवान के दया से भरा पूरा परिवार है, लेकिन अब कोई बुरा नहीं मानता ई बात का.
अब जब कारन सोचने लगते हैं, त बचपन का एगो घटना याद आता है. हमरे चाचा जी का पहिला बच्चा हुआ था. तब हम रहे होंगे करीब दस साल के. संजुक्त परिवार था, हमरी माता जी हमको आलथी पालथी मारकर जमीन में बईठा देती थीं अऊर बच्चा हमरे गोदी में दे देती थीं. अब हम सम्भाल के उसको पकड़े रहते थे ठीक ओईसहीं जईसे हमरे हाथ में बचवा धराया जाता था. मगर अजीब संजोग था कि जब हम बचवा को वापस माता जी या फूआ या चाची के हाथ में देते, तो ऊ बच्चा जोर जोर से रोने लगता. तब हमरे घर में काम करने वाली बूढी दाई बताती कि बच्चा को हँसुली लग गया है (कॉलर बोन सरक जाना). ऐसा इसलिए होता था कि हमको ठीक से गर्दन के नीचे हाथ लगाने नहीं आता था, या बच्चा को लेने या देने के समय हाथ हट जाता अऊर गर्दन लचक जाता था.
बच्चा का रोना तब तक बंद नहीं होता, जब तक पियरिया दाई (जो हमरे पड़ोस में रहती थीं) आकर उसका गर्दन नहीं बईठा देती. तब तक ऊ बच्चा रोता रहता. पियरिया दाई के हाथ में जादू था. कोनो रोता हुआ बच्चा उनके पास ले जाइये, बस अपना पैर पसारकर ऊ बच्चा को पैर पर लेटा देती थीं अऊर सरसों तेल लेकर मालिस सुरू. उसके बाद गर्दन के पास हाथ ले जाकर धीरे धीरे मालिस करती अऊर रोने वाला बच्चा चुप हो जाता. उसको उलट कर, पलटकर तेल लगाते लगाते बच्चा गहरा नींद में सो जाता अऊर घण्टा भर से पहिले नहीं जगता था. ई काम का ऊ कोई पईसा नहीं लेती थीं. कोनो रोता हुआ बच्चा को सुलाकर सायद ऊ भगवान का सबसे पबित्र पूजा कर रही थीं.
खैर, ई डर हमरे दिमाग में अईसा बैठा कि आजतक कोनो बच्चा को गोद में लेने में डर जाते हैं हम. छः महीना का बच्चा बड़ा हो जाता है अऊर ओतना कोमल भी नहीं होता है. बतियाने वाले आदमी को गौर से देखता भी है अऊर उसका बात पर किलकारी मारकर हँसता भी है. उलटना पलटना, खेलना, खिलौना पकड़ना सब कुछ करता है. बच्चा के मामला में कहा जाए त एकदम मैच्योर बच्चा. हाथ में उठाने से भी लगता है कि बच्चा मजबूत है.
आज भी हमारे बिहार में जब कोई बड़ा बच्चा यानि दस बारह साल का बच्चा, माँ के गोदी में बईठ जाता है, चाहे माँ को कहता है कि अपने हाथ से खाना खिला दो तो प्यार से माँ कहती है कि छः महिनवा बच्चा बन गया है का!
अब बच्चा तो बच्चा होता है, चाहे दस साल का हो चाहे छः महीना का. देखिये न, आज हमरा ई ब्लॉग भी खेल खेल में छः महीना का हो गया. एतना प्यार से आप लोग सम्भाल कर इसको रखे. अब जब आप लोग का एही स्नेह अऊर आसीर्बाद के बदौलत एतना लम्बा सफर हम कर पाए हैं, त बस आप लोगों का एही स्नेह, सुभकामना अऊर आसीस चाहिये.