आज एगो बहुत पुराना खिस्सा याद आ गया. गर्मी के दुपहरिया में एगो पेड़ के नीचे तीन आदमी थक कर आराम कर रहा था. पहिला मौलवी, दोसरा पंडित अऊर तीसरा कोनो दुकानदार था. ओही पेड़ पर एगो चिड़िया भी सुस्ता रही थी. अचानक चिड़िया बोली टिर्र, टिर्र, टिर्रक. आग जइसा गर्मी में चिड़िया का बोली का मिठास सुनकर तीनों आदमी परसन्न हो गया. सबसे पहिले मौलवी साहब बोले, “देखो परिंदा कह रहा है, खुदा की कुदरत!”
पंडित जी टोक दिए, “क्या बात करते हैं आप, ये कह रहा है राम, लक्षमन, भरत!”
दोकानदार बोला कि चिड़िया को धरम-करम से का मतलब ऊ त बोल रहा है “नून, तेल, अदरख!”
खिस्सा खतम. बड़ा होने पर ई कहानी से हमको एही समझ में आया कि आदमी आपना पेसा के हिसाब से सब चीज को देखता है. याद है न आपको फिलिम मुन्नाभाई, एम्.बी.बी.एस. में डॉक्टर अस्थाना पेसेंट को सब्जेक्ट बोलता था, जबकि मुन्नाभाई कहता था कि ऊ आनंद बैनर्जी है, सब्जेक्ट नहीं.
एगो कागज़ पर अंगरेजी का अच्छर AC लिखकर हमको देखाइयेगा, त हम कहेंगे कि इसका मतलब होता है अकाउंट, बैंकर हैं ना. मगर कोनो दोसरा आदमी बोलेगा कि इसका मतलब होता है एयर कंडीसन. “मेमोरी” सब्द का माने, कंप्यूटर वाला के लिए और मनोवैज्ञानिक के लिए अलग-अलग होता है.
एगो नौजबान इस्मार्ट ब्लॉगर, एक रोज अपना प्रेमिका से मिलने गया, त ऊ बहुत दुलार से सिकायत करते हुए बोली, “हमारा त गली में निकलना मोसकिल हो गया है. लड़का लोग बहुत कमेन्ट करता है!” ई बात बताते हुए उसका ओठ पर मुस्कान साफ़ देखाई दे रहा था. मगर ऊ ब्लॉगर साहब चौंक कर बोले, “कमाल है! दिन भर में कितने कमेन्ट मिल जाते हैं तुम्हें?”
लड़की लजा गयी अऊर बोली, “कभी-कभी त बहुत गंदा कमेन्ट भी करता है सब!”
“पागल हो तुम भी! मॉडरेशन क्यों नहीं लगाती!”
ई जवाब सुनने के बाद लड़की का ज्ञान-चक्छू खुला अऊर उसको समझ में आया कि ऊ कार का बात कर रही थी और ब्लॉगर प्रेमी बेकार का बात किये जा रहा था.
अब देखिये न, पीछे हम बेंगलुरु वाला पोस्ट पर अपना, उत्साही जी अऊर करण बाबू का फोटो लगाए थे. सबलोग ऊ फोटो देखा अऊर बहुत प्यारा-प्यारा बात भी लिखा. मगर डॉ. कौशलेन्द्र जी का नजर कहीं अऊर था. हमरे फोटो के बारे में उनका मेल हमको आया:
सलिल भैया जी नमस्कार !बेंगलुरु प्रवास में उत्साही जी के साथ खीचे गए आपके चित्र का अवलोकन किया. मेरी चिकित्सकीय दृष्टि को आपके स्वास्थ्य में कुछ गड़बडी दिखाई दी....आप पहले भी कुछ अस्वस्थ्य थे? क्या बात है? कहीं लम्बे समय तक कोर्टीज़ोन तो नहीं लिया था?
मेल में डॉक्टर साहब का मोबाइल नंबर भी था. उनसे बतियाए अऊर बताए कि आपका नजर सचमुच पारखी है. हमरा आँख देखकर यही बात हमारा डॉक्टर भी हमको बोला था. मगर सर्दी अऊर अनिद्रा के कारन आपको अईसा लगा है. रहा बात कोर्टिज़ोन का, त हमको जब टेनिस एल्बो का जबरदस्त समस्या हुआ था, तब डॉक्टर कहा था इंजेक्ट करने के लिए, मगर हम मना कर दिए. हमरे पिताजी का इसी के मारे बहुत बुरा हाल हुआ था. हम त परहेज से कंट्रोल में किये है. मगर जब दू गो डॉक्टर, एक्के बात कहा है, त एक बार जांच करवा लेते हैं. का मालूम मामला सच्चो सीरियस हो!
डॉक्टर कौशलेन्द्र जी के इस मेल से पहिला बात त ई किलियर हो गया कि हमरा चिंता करने वाला लोग ई आभासी दुनिया में भी है. दोसरा बात कि हमको अब अपना उमर के साथ-साथ अपना स्वास्थ के बारे में भी चिंता करना चाहिए. आखिर मेडिकल साइंस भी कोनो चीज है दुनिया में. खाली दुआ से त काम नहींए चलता है.
हम आजतक एही मानते आए हैं कि हमरे साथ, हमरी माता जी का आसीरबाद अऊर आप सब दोस्त लोग का सुभकामना भी है. अईसे में कोनो रोग-बलाए हमरा का बिगाड़ सकता है. मगर अब समय है चेत जाने का, उमर के साथ. डॉक्टर साहब! जांच करवाकर, रिपोर्ट के साथ आपसे बात करते हैं.
मगर आप लोग कहाँ जा रहे हैं. खेला अभी खतम नहीं हुआ है. आज त हमको आप सब लोग का दुआ, आसिरबाद अऊर सुभकामना का सबसे अधिक जरूरत है. अरे, आज हमरा जनम-दिन है भाई!
अरे जब आपने घोषणा कर ही दी कि आपका जन्मदिन है आज, तो फिर बधाई भी ले लीजिए,थोड़ी बहुत नहीं टोकरा भरके देंगे हम तो।
जवाब देंहटाएंऔर यह भी कहेंगे-
रोशन सदा आपका चेहरा रहे
लबों पर फूलों का सेहरा रहे,
जन्म दिन भी आते रहे यूं ही
समय आप पर ठहरा रहे।
जन्मदिन मुबारक हो.....
गुदगुदाये, हंसाये फिर सीरीयस बनाये के जन्म दिन क बतिया बतिया बताये
जवाब देंहटाएंजय हो! सलिल भैया, बिहारी बाबू, लै लो ढेरों बधाई, हमरी उमर लगि जाये ।
बारह बारह मतलब पौ बारह।:)
जवाब देंहटाएंसही कहा हर शब्द का मतलब हर एक के लिए अलग हो सकता है..एक वो भी कहावत है जाकी रही भावना जैसी :)...पर हैप्पी बर्थडे का मतलब तो सबके लिए एक ही होता होगा :)
जवाब देंहटाएंतो वैरी वैरी हैप्पी बर्थडे टू यू..आप जिए हजारों साल और इसी तरह प्यारी प्यारी पोस्ट्स हमें पढवाते रहें.
अरे यह दिन तो सचमुच बहुत ही खास है हम लोगों के लिये भी । आप यों ही स्वस्थ व सक्रिय रहते हुए समय को खूबसूरत बनाए रहें । अनन्त शुभ-कामनाएं ।
जवाब देंहटाएंसादर चरण स्पर्श
जवाब देंहटाएंजन्मदिन की बहुत-बहुत बधाई ..हर खुशी मिले आपको और जो भी तमन्ना हो झूमा और भाभी के लिए पूरी करें जल्दी ही ...आपकी हँसी हमेशा बरकरार रहे और आपके आशीष मुझे देते रहें ...
FIRST TIME VISITED . but i am happy . I AM DEDICATING
जवाब देंहटाएंYOU A STORY .ANTHIN KATHA. MAY BE IT WILL TAKE TWO DAYS ON zaruratakaltara.blogspot.com .
aapako meri umar lag jaye aap sada khush rahen.
इतना खुसी का बात को भी आपने इतना परतों में पैक करके जिस परस्क्रत तरीका से पेस किया ऊ बहुत पसन्द आया। बार-बार दिन ये आये! जन्मदिन की अनंत शुभकामनायें! डॉ. साहब बहुत सुलझे हुए व्यक्ति हैं। उनसे हमारा परिचय भी नया ही है मगर वह जौहरी कैसा जो हीरे और कांच का अंतर न पहचाने!
जवाब देंहटाएंजनम दिन, यानि क्या आज के दिन ही आपने यह ब्लाग आरंभ किया था :D, बहरहाल ढेरों ढेर शुभकामनाएं.
जवाब देंहटाएंराहुल सर! आज के दिन "संवेदना के स्वर" शुरू किया था... आज के दिन हम हमने इस भू-लोक में इस शरीर के रूप में जीवन पाया था!
हटाएंफिर तो दोनों के जन्म दिन की बधाइयां !
हटाएंजन्मदिन की मुबारकबाद! मंगलकामनायें। शुभ हो! स्वस्थ रहें, प्रसन्न रहें।
जवाब देंहटाएंजन्मदिन की ढेरों शुभकामनाएँ!!!
जवाब देंहटाएंहमरी तरफ से भी सुभकामना भाई .....! चलते-चलते ....!
जवाब देंहटाएंआपके जन्म दिन की समस्त परिवार को बहुत बहुत बधाई। स्वस्थ रहें, सानंद रहें।
जवाब देंहटाएंकई बार अपने तरीके से हम अपने तई अर्थ निकालते हैं पर आप जैसे लिक्खाड़ का मतलब जल्दी निकाल लेने में हमेशा फंसने की गुंजाईश रहती है :-)
जवाब देंहटाएंबहरहाल,१२-०२-१२ को आप जन्मदिन का उत्सव मनाएं,हमारी फ़ोकट की शुभकामनायें :-)
कमेन्ट तो ब्लॉगरों की प्राणवायु है, बस बहती रहे।
जवाब देंहटाएंजन्मदिन की ढेरों बधाईयाँ...
जवाब देंहटाएंजन्मदिन मुबारक हो !
जवाब देंहटाएंजन्मदिन की ढेरों शुभकामनायें सलिल जी .
जवाब देंहटाएंआज के दिन बीमारी का बात ठीक नहीं. उम्र के साथ स्वास्थ्य पर ध्यान देना आवश्यक प्रतीत होता है मगर आज दवा नहीं दुआ और मिठाई का दिन होगा. तुम जितना जियोगे हम दवा खानेवालों को उतना आशीष मिलेगा फिर बाली को भी तो आकाश की ऊंचाई तक तुम्हीं को पहुंचाना है. मुझमें और गुडिया में दम नहीं बाकि पर भरोसा नहीं.
जवाब देंहटाएंउषा मधुबाला सी लाई थी जिसको भर
जवाब देंहटाएंसन्ध्या के चरणों में, कुमकुम घट रीत गया
एक दिवस बीत गया
@@@@@@@@@@@@@@@@@@@
हर दिन को जन्मदिन की तरह मनाने की कला में निष्णात हैं आप
और अब तो इतने सारे मित्रो में उमंग की यह "चेन रिएक्शन" ट्रिगर करके जो "उत्सव ऊर्जा" आप फैला रहे हैं वह प्रेम वर्षा की तरह है।
जन्मदिन की ढेर सारी शुभकामनायें...
जन्मदिन की बल्ले बल्ले ☺
जवाब देंहटाएंआपके ट्रेड मार्क वाली पोस्ट....! शीर्षक के चश्मे से पोस्ट का दृश्य साफ-साफ नज़र नहीं आ रहा था। आखिर में जा कर धुंध छटी।
जवाब देंहटाएंजन्म दिन की मुबारकबाद...आप तन मन से सदा स्वस्थ्य रहें, यूं ही लिखते रहें!!
आपको जन्मदिन की शुभकामनाएं...
जवाब देंहटाएंसलिल जी,
जवाब देंहटाएंआपको जन्मदिन की बहुत बहुत शुभकामनाएँ!
अपने स्वास्थय का ध्यान रखा कीजिए.और जब तक स्वस्थ न महसूस करने लगें तब तक ब्लॉगिंग को भी टालें या कम कर दें.
और हाँ आज महान अभिनेता प्राण का भी जन्मदिन हैं.
जी राजन जी! साथ ही, मेरे प्रिय खिलाड़ी गुंडप्पा विश्वनाथ और प्रिय राजनेता अब्राहम लिंकन का भी जनम-दिन है!!
हटाएंहैप्पी बड्डे जी!
जवाब देंहटाएंजन्म दिन को बताने के लिए इतना सिरियस माहौल क्यों तैयार किया जी...हमारी शुभकामनाएं तो सदैव आपके साथ हैं...जन्म दिन की ढ़ेरों शुभकामनाएं...
जवाब देंहटाएंजीय जीय हु रे मोर भईया , जीय भईया लाख बरीस हो न . भौजी को इ बड़ बहिन का परिचय दे दीजिये ताकि जब हम आसीरवाद देने आएँ तो बढ़िया से आदर सत्कार हो
जवाब देंहटाएंजन्मदिन बहुत बहुत मुबारक हो...
जवाब देंहटाएंअपना ख्याल रखें...
जन्म दिन की बहुत-बहुत बधाई और शुभकामनाएं , सलिल जी।
जवाब देंहटाएंआप सदा स्वस्थ और प्रसन्न रहें।
जन्मदिन की हार्दिक शुभकामनाएँ सर!
जवाब देंहटाएंसादर
एक ही शब्द के अलग अलग अर्थ निकाल सकते हैं .... यह अच्छी बात है कि आप स्वास्थ के प्रति सचेत हो गए हैं ....
जवाब देंहटाएंजन्मदिन की बहुत बहुत बधाई और शुभकामनायें ....
जन्मदिन की बहुत बहुत बधाई...
जवाब देंहटाएंchachu.. aap aur hazaron saal jiyen.. :)
पहले मजेदार पोस्ट के लिए, फिर जन्म दिन की बधाई स्वीकार करें.
जवाब देंहटाएंग्रेट! ऑनली अ बिहारी कैन राइट सो ब्यूटीफुली!!!
जवाब देंहटाएंबधाई जन्मदिन की।
janmdin par shubhkamnayen....
जवाब देंहटाएंबड़े भाई!
जवाब देंहटाएंरोग आपसे कोसों दूर रहे, आप सदैव खुशियों और मुस्कुराहटों भरा जन्म दिन मनाएं!
और एगो साल का गया ... अभी त बहुत बाक़ी है ..
आज से 365 दिन की एक नई यात्रा फिर से शुरू होती है । आपकी ये यात्रा मंगलमय और खुशियों से भरी हो ।
आपको जन्मदिन की ढेरों शुभकामनाएँ। ईश्वर आपको एवं आपके परिवार को सदा स्वस्थ एवं सानन्द रखे, ऐसी कामना है।
जवाब देंहटाएंसलिल भाई को जन्मदिन के अवसर पर हार्दिक बधाई और शुभकामनाएँ। आज आपकी पोस्ट भी कम चटक नहीं है। ईश्वर आपसे सभी बलाओं को दूर रखे और किसी की नजर न लगे। बहुत-बहुत बधाई और आभार याद दिलाने के लिए।
जवाब देंहटाएंजन्म दिन पर हार्दिक शुभकामनाएं । भगवान आपको एवं आपके परिवार को सर्वदा सुखी और संपन्न ऱखें । मेरे नए पोस्ट "भीष्म साहनी" पर आपका बेशब्री से इंतजार रहेगा । धन्यवाद ।
जवाब देंहटाएंवैसे आज जन्मदिन के अवसर पर आज की फोटो का न होना खल रहा है। हो सके तो लगा दीजिए।
जवाब देंहटाएंजन्मदिन की बहुत बहुत बधाई. .... शुरू के कहानी मस्त रही..... आइसे एगो कहानी में पहलवान- दंड मुगदर कसरत, पंडित- सीता राम दशरत और व्यापारी - हल्दी प्याज अदरक कहत है. सही बात है एक चीज के कई मतलब होत है. .
जवाब देंहटाएंWaah! Waah! Waah! Saalgiraah bahut-bahut mubarak ho...
जवाब देंहटाएंमगर ऊ ब्लॉगर साहब चौंक कर बोले, “कमाल है! दिन भर में कितने कमेन्ट मिल जाते हैं तुम्हें?”...
जवाब देंहटाएं:-)
जन्मदिन आपका..और तोहफा हमे मिला...
बहुत खूब..
शुभकामनाएँ.
SAPREM SUBHA KAMANA SWEEKAREN.
जवाब देंहटाएंदादा प्रणाम !
जवाब देंहटाएंजन्मदिन की बहुत बहुत बधाइयाँ और शुभकामनाएं !
कल शाम ही लौटा हूँ जयपुर से ... इसलिए पोस्ट पर पहले नहीं आ पाया ... सॉरी ... :)
वाह ...बहुत बढि़या ... जन्मदिन की बधाई के साथ शुभकामनाऍं
जवाब देंहटाएंलास्ट बट नाट लीस्ट,
जवाब देंहटाएंहैप्पी बर्थडे !
अपना ख्याल रखिये....!
जवाब देंहटाएंयूँ ही अच्छी अच्छी बातें लिखते रहिये हमेशा....:)
Belated Happy birthday!!!
Regards,
आपका अंदाज सचमुच अलहदा है... यह निरंतर कायम रहे...
जवाब देंहटाएंआपके जन्मदिन पर ह्रदय से शुभकामनाएं आदरणीय सलील जी...
सादर..
जबरदस्त पोस्ट. खाली दुआ भी आजकल डॉक्टर को पैसे दिए बिना बेकार हो जाती है. समय समय पर डॉक्टर की शरण में कुछ दक्षिणा अर्पण कर दिया करे स्वास्थ्य जरूर अच्छा रहेगा.
जवाब देंहटाएंजन्म दिन की कोटि कोटि शुभकामनायें.
तुम जियो हजारों साल.....
साल के दिन हो पचास हज़ार....
Daau... sabse late pahunche hum ! par kaa karen e kambakht exam peechha chhodbe nahi karta hai... kal CDS ka parikshaa tha na ta parson ke nikle aaj pahunche hain ghar usko nipta ke.... :(
जवाब देंहटाएंJanmdin ki dheron-dheron subhkaamayen ! aur bahut saari duayen !
naman !
Happy Bday Sir ji
जवाब देंहटाएंmany many happy returns of the day .
जवाब देंहटाएंsamay se sona aur samay se uthana jarooree hai .Ise aur dhyaan dena.
मामा जी
जवाब देंहटाएंनमस्कार !
जन्मदिन की बहुत बहुत बधाइयाँ और शुभकामनाएं !
सलिल जी,...जन्म दिन की बहुत२ बधाई,..शुभकामनाए,..स्वीकार करे सुंदर प्रस्तुति
जवाब देंहटाएंMY NEW POST ...कामयाबी...
फोटो लगाने के मेरे आग्रह का सम्मान रखने के लिए बहुत-बहुत धन्यवाद सलिल भाई। जन्मदिन के अवसर पर अब फोटो के साथ खूब जँच रहे हो आप। एक बार पुनः धन्यवाद।
जवाब देंहटाएंder se hi shi bahut-bahut shubhkamna.
जवाब देंहटाएंकई बार वही समझा जाता है जो हमारे दिमाग में चल रहा है , सच है !
जवाब देंहटाएंथोड़ी देर से सही , जन्मदिन की बधाई स्वीकार करें ...
ईश्वर आपको स्वस्थ मस्त रखे !
जो AC सबसे देर में on हो, वो अविनाश ही हो सकता है, इसे समझना मुश्किल बात नहीं।
जवाब देंहटाएंहालांकि पहली बार नहीं है कि मैं सबसे अधिक विलम्ब से आया हूँ, फिर भी छोटा हूँ, क्षमा तो माँग ही सकता हूँ।
आपको जन्मदिन की, हर दिन की, ढेरों शुभकामनाएँ।
सलिल भाई तनिक विलम्ब से ही मगर रौउर हमरौ जन्मदिन की बधाई स्वीकार करें ...
जवाब देंहटाएंनिशाखातिर रहें मस्त रहें.....डाकटर अपना काम करें हम अपना .... :)
सलिलजी प्रवास पर होने के कारण पांस्ट पढने में देरी हुई और आपको जन्मदिन की बधाई भी नहीं दे सकी। आपको जन्मदिन की ढेर सारी शुभकामनाएं।
जवाब देंहटाएंद्रुत और विलंबित स्वर में जितनी भी शुभकामनाएं प्राप्त हुई, वे सभी मेरा संबल हैं... आप सभी का मैं ह्रदय से आभार प्रकट करता हूँ!!
जवाब देंहटाएंजन्मदिन की मंगल कामनाएं भैया जी !
जवाब देंहटाएंआचार्य जी को धन्यवाद कि उन्होंने आपसे एगो बढ़िया बाला फोटो लगाने को कहा और आपने मान लिया....अब कोई माई का लाल डॉक्टर हिम्मत नहीं करेगा के आपको कौनो टेस्ट फेस्ट करने को बोले ....चलिए हम भी मान लिए के आप बंगलोर में निंदिया से वंचित रहे थे.
शिखा जी ! आपकी गली से बाहर यहीं आपकी बात का भी ज़वाब दिए दे रहे हैं .....
हप्पी बर्थ डे का भी कई अर्थ है . एक तो राहुल जी ने बता दिया, बर्थ डे ब्लॉग का या ब्लोगर का? दूसरा ये के.....खुसी आ सुभकामना गुजरे हुए जीवन के लिए या बचे हुए जीवन के लिए ? कुछ लोग कहते हैं कि अभी तो हम पैदये नहीं हुए हैं...रिटायरमेंट के बाद पैदा होंगे ...हमारा असली ज़िंदगी तभिये सुरू होगा .....इसलिए बर्थ डे भी तभिये से मनाएंगे. बहरहाल हम सलिल भइयाजी को उनके सारे अगले-पिछले जन्म दिनों .....गुजरे दिनों और आने वाले दिनों के लिए गाड़ा-गाड़ा बधाई भेज रहे हैं...गाड़ा-गाड़ा का मतलब छत्तीसगढ़ी में है कई बैलगाड़ी भरके ...यहाँ अइसे ही बधाई देते हैं ...इसका मॉडर्न संसकरण करें तो मेट्रो-मेट्रो बधाई.....
मगर बात-बात में हमारे हिस्से का ठेकुआ बचाना मत भूल जाइयेगा ......होली भी आइये रहा है..... टेसू का रंग बनाना है .....
अनुस्मारक सं..1
जवाब देंहटाएंReminder No. 1
जन्म दिन पर हार्दिक शुभकामनाएं । भगवान आपको एवं आपके परिवार को सर्वदा सुखी और संपन्न ऱखें । सलील भाई, मैं आपसे उम्र में छोटा हूं या बड़ा, यह तो मुझे मालूम नही ,बस यही कहना चाहूंगा कि तुम्हे चाहूं और तुम्हारे चाहने वालों को भी चाहूं । "तुम्हे" शब्द सूफीयाना अंदाज में अपनों के लिए या इसके इतर कहूं तो "मालिक" के लिए प्रयुक्त होता है । इस शब्द पर कोई आपत्ति नही कीजिएगा । मेरे नए पोस्ट "भीष्म साहनी" पर आपका बेशब्री से इंतजार रहेगा । किसी को लगे या न लगे, आपका मेरे पोस्ट पर आना एवं कुछ कह जाना, एक सुखद आत्मीय अनुभूति से मन को झंकृत कर जाता है । आपका एवं श्री मनोज कुमार जी का संबल नही मिलेगा तो मैं बिखर सा जाऊंगा । धन्यवाद ।
arre badke bhaiya........ sorry sorry!! janamdin ki bahut bahut badhai....... dene bhula hi gaye.. uff ab kaise mange meethai aur cake..!! chaliye baaki raha..:) par de dijiyega!!
जवाब देंहटाएंजीवन में नया साल 1 जनवरी या चैत से नहीं,जन्मदिन से ही शुरू होता है क्योंकि इसी दिन व्यक्ति भीतर से उल्लसित महसूस करता है। परिवार के वे बुजुर्ग याद आ रहे हैं जिनके जन्मदिन का हमें कभी ख्याल नहीं आया,यद्यपि उन्हें अवश्य अपना ध्यान आता होगा।
जवाब देंहटाएंफोटू लगा कर बढ़िया काम किये हैं।
जवाब देंहटाएंbihari babu apki photo to shahri babu ki tarah hai ...
जवाब देंहटाएंfil hal ak behatreen post ke liiye sadar abhar.
नवीन भाई! आपने भी बिहारी माने 'देहाती' या 'गंवार' समझ लिया ना!! होता है!!
हटाएंभईया जी हम आये तो बहुत देर से हैं पर क्या करें ... ११ तारीख से ही नेट से दूर जो हुवे आजही आ पाए ... और अब चलिए देरी से ही सही ... आपको जनम दिन की बहुत बहुत शुभकामनाएं ... आप जियें हजारों साल और साल के दिन हो पचार हजार और वो भी ऐसे ही ब्लोगिंग करते हुवे मजे में बीतें ... आप स्वस्थ रहें ...
जवाब देंहटाएंसुनने में आय है की जो व्यक्ति चौबीस फरबरी दो हज़ार बारह के ठीक 0954HRS पर यहाँ कमेन्ट करेगा उसको एक स्पेशल केक दिया जाएगा :P
जवाब देंहटाएंअरे सॉरी 09545 नहीं 0824HRS :P
जवाब देंहटाएंमेरे नए पोस्ट "भगवती चरण वर्मा" पर आपका बेसब्री से इंतजार रहेगा । धन्यवाद ।
जवाब देंहटाएंबाऊ जी , आपका जन्मदिन था माफ़ी चाहते हैं , दुर्भाग्य था कि तब आपसे संपर्क नहीं था , आपको परिपक्व दुआएं तो सभी ने डी होंगी थोड़ी पुराने समय की सैर हम करा लेट हैं
जवाब देंहटाएंहम भी अगर बच्चे होते ,
नाम हमारा होता डब्लू-बबलू ,
खाने को मिलते लड्डू ,
और पापा कहते हैप्पी बर्डे टू यू |
जन्मदिन का हार्दिक बधाई , दिल की गहराइयों से (कुंइयां से भी गहरी),
रही स्वास्थ्य की चिंता तो अब हम आ गए हैं , बेफिक्र रहिये आप , आपके लिए एतना दुआएं मांगेगे न कि भविष्य भी सोचेगा कि भैया इनका तो कुछ भी बुरा करना अपने बूते के बाहर की बात है |
अंत में ब्लॉगर प्रेमी वाला किस्सा तो सच में जबरदस्त था |
सादर
-आकाश
बुलेटिन 'सलिल' रखिए, बिन 'सलिल' सब सूनआज की ब्लॉग बुलेटिन मे आपकी पोस्ट को भी शामिल किया गया है ... सादर आभार !
जवाब देंहटाएं