बुधवार, 21 मार्च 2012

सम्बोधि के क्षण

(ओशो सम्बोधि दिवस: २१ मार्च, पर विशेष)

एक गाँव से गुज़रता था, एक छोटा सा बच्चा दिया लेकर जा रहा था.
पूछा उससे, “कहाँ जाते हो दिया लेकर?”
उसने कहा, “मंदिर जाना है.”
तो मैंने उससे कहा, “तुमने जलाया है दिया?”
तो उसने कहा, “मैंने ही जलाया है.”
मैंने पूछा, “जब तुमने ही जलाया है, तो तुम्हें पता होगा कि रोशनी कहाँ से आयी है? बता सकते हो?”

तब उस बच्चे ने नीचे से ऊपर तक मुझे देखा. फूंक मारकर रोशनी बुझा दी और कहा, “अभी आपके सामने चली गयी. बता सकते हैं कहाँ चली गयी? तो मैं भी बता दूंगा कि कहाँ से आयी थी. तो मैं सोचता हूँ, वहीं चली गयी होगी जहां से आयी थी.” उस बच्चे कहा, “कहाँ चली गयी होगी?”


तो, उस बच्चे के पैर छूने पड़े. और कोई उपाय न था. नमस्कार करना पड़ा कि तू अच्छा मिल गया. हमने तो मजाक किया था, लेकिन मजाक उलटा पड़ गया. बहुत भारी पड़ गया. अज्ञान इस बुरी तरह से दिखाई पड़ा, लेकिन ज्योति का पता नहीं चला कि कहाँ से आती है और कहाँ जाती है! और हम बड़े ज्ञान की बातें किये जा रहे हैं. उस दिन से मैंने ज्ञान की बातें करना बंद कर दिया.
क्या फायदा? जब एक ज्योति का पता नहीं तो भीतर की ज्योति की बातें करने में मैं चुप रहने लगा. उस बच्चे ने चुप करवाया.

हज़ारों किताबें पढीं, जिनमें लिखा था कि मौन रहो. नहीं रहा, लेकिन उस बच्चे ने ऐसा चुप करवा दिया कि कई वर्ष बीत गए, मैं नहीं बोला. लोग पूछते थे, बोलो. तो मैं लिख देता था कि दिए की ज्योति कहाँ जाती है, बताओ? मतलब क्या है बोलने का? कुछ पता नहीं है तो बोलूं क्या?

तो इसको मैं कहता हूँ ‘एटीट्यूड ऑफ लर्निंग और डिसाईपलशिप’, शिष्यत्व. गुरू को बिलकुल नहीं होना चाहिए दुनिया में, सब शिष्य होने चाहिए. और अभी हालत ये है कि गुरू सब हैं, शिष्य खोजना बहुत मुश्किल है!

(प्रवचन - सम्बोधि के क्षण
मुम्बई, १४.०९.१९६९)

46 टिप्‍पणियां:

  1. ज्ञान के अहंकार पर चोट करती बोध कथा।
    ज्ञान का अनंतवे हिस्सा भी हमारे लिए अज्ञात है।
    अनुत्तर कर दिया सलिल जी, इस ला-जवाब बोध कथा से………

    जवाब देंहटाएं
  2. ...कभी-कभी हम सोचते हैं कि कितना कुछ जानते हैं हम,पर अचानक ऐसा कुछ होता है कि लगता है कि बहुत कुछ ऐसा है ,जिसे हम नहीं जानते !

    सीखते हुए ही हम किसी को कुछ सिखा सकते हैं !

    जवाब देंहटाएं
  3. ओशो के प्रवचनों में सबसे सुंदर बात यह लगती है कि उन्होने प्रेरक कथाओं का उदाहरण देकर जो बात समाझाना चाहते थे सटीक समझा दिया है। यह कथा भी मंत्रमुग्ध व आत्मावलोकन को बाध्य करती है। कभी लिखा था..

    मूरख क्यों करता गुरूवाई
    एक गुरू सब चेरा पगले।

    जवाब देंहटाएं
  4. तभी कहते हैं कि बच्‍चों के सामने ज्‍यादा ज्ञान नहीं बघारना चाहिए। ज्‍योति कहाँ से आयी और कहाँ गयी? शब्‍द कहाँ से आए और कहाँ गए? हवा कहाँ से आयी और कहाँ गयी? ऐसे अनेक प्रश्‍न हो सकते हैं। बस सारा ही ज्ञान का पाखण्‍ड है और शब्‍दों से खेलने वाले लोग इसे बखूबी विस्‍तारित करते हैं। ऐसे ही विस्‍तारित करते हुए अनेक शिष्‍य बन जाते हैं। बस भारत में हजारों की संख्‍या में ऐसे गुरु उत्‍पन्‍न हो जाते हैं। आज गुरुओं के पास उनके भक्‍तों की अपार भीड़ है लेकिन फिर भी समाज सन्‍मार्ग पर नही है, अपितु ऐसे ही प्रश्‍नों के भ्रम जाल में उलझकर दिशाभ्रमित हो रहा है।

    जवाब देंहटाएं
  5. आखिरी वाक्य एकदम सटीक है.. वाकई आजकल हर कोई गुरू होता है, जबकि हमें हर दिन कुछ न कुछ नया सीखने को मिलता है, हम शिष्य बन कर रहें तो सीखने में कोई संकोच न होगा।

    जवाब देंहटाएं
  6. जहाँ से आती है, वहीं जाती है ज्योति, गहन दर्शन का विषय है।

    जवाब देंहटाएं
  7. हज़ारों किताबें पढीं, जिनमें लिखा था कि मौन रहो. नहीं रहा, लेकिन उस बच्चे ने ऐसा चुप करवा दिया कि कई वर्ष बीत गए, मैं नहीं बोला. लोग पूछते थे, बोलो. तो मैं लिख देता था कि दिए की ज्योति कहाँ जाती है, बताओ? मतलब क्या है बोलने का? कुछ पता नहीं है तो बोलूं क्या?
    ज्योति, गहन दर्शन का विषय है।

    my resent post

    काव्यान्जलि ...: अभिनन्दन पत्र............ ५० वीं पोस्ट.

    जवाब देंहटाएं
  8. बहुत गहरी बात कह डी इस माध्यम से आपने ...
    निःशब्द कर दिया आपने ...

    जवाब देंहटाएं
  9. मौन ज्ञान ने सारे उत्तर दे दिए .... प्रकाश , अँधेरा अपने ही भीतर का होता है . भावना प्रकाशित होती है और भावना ही उसे लील जाती है

    जवाब देंहटाएं
  10. गुरू सब हैं, शिष्य खोजना बहुत मुश्किल है ...गहन भाव लिए सार्थक प्रस्‍तुति ..आभार ।

    जवाब देंहटाएं
  11. एक बच्चा ही इतना त्वरित और सार्थक जबाब देकर ज्ञान-चक्षु खोल सकता है.
    शिष्य बने रहना ही अपेक्षित है -- ओशो का सार्थक संदेश .

    जवाब देंहटाएं
  12. सीखने के लिए पूरी दुनिया ही खुली किताब है .. प्रकृति में मौजूद एक एक छोटे कण से भी ज्ञान प्राप्ति संभव है .. बस दिलोदिमाग में सीखने की प्रवृत्ति होनी चाहिए .. पूर्वाग्रह से लिप्‍त अपने को महान समझने वाले कहां ज्ञान प्राप्‍त कर पाते हैं ??

    जवाब देंहटाएं
  13. पिछले कुछ दिनों से अधिक व्यस्त रहा इसलिए आपके ब्लॉग पर आने में देरी के लिए क्षमा चाहता हूँ...

    ओशो की तो बात ही निराली है...उन जैसा विचारक शायद ही कोई हुआ हो...हम तो उनके घनघोर प्रेमी हैं...

    नीरज

    जवाब देंहटाएं
  14. क्या बात. क्या बात ..बच्चों के सामने तो वैसे भी ज्ञान नहीं बघारना चाहिए.

    जवाब देंहटाएं
  15. कहना तो चाहते थे- वाह गुरु, मान गए! मगर गुरु की व्याख्या के बाद अब हिचकिचाहट हो रही है!!

    जवाब देंहटाएं
  16. इस पर कुछ कहने के लिए शब्द नहीं हैं, यदि है तो बस- साधुवाद।

    जवाब देंहटाएं
  17. ओशो संबोधि दिवस पर संबोधि की सार्थक परिचर्चा.

    ‘एटीट्यूड ऑफ लर्निंग' और 'डिसाईपलशिप-शिष्यत्व'का गहन तात्विक विश्लेषण।

    ओशो को सादर अहोभाव सहित प्रणाम।

    जवाब देंहटाएं
  18. आज गुरु सब हैं, शिष्य कोई बनना नहीं चाहता ...
    क्या खूब बात है !

    जवाब देंहटाएं
  19. बहुत ही बेहतरीन और प्रशंसनीय प्रस्तुति....
    इंडिया दर्पण की ओर से शुभकामनाएँ।

    जवाब देंहटाएं
  20. शून्य से आये ....शून्य में ही जाना है
    रे मन अपना यही ठिकाना है ....
    ....!विचार देती पोस्ट ....
    बहुत आभार ....
    आपका ब्लॉग पहले फोलो किया था ...पर updates नहीं आ रहे हैं |आज फिर फोलो कर रही हूँ ...!!

    जवाब देंहटाएं
  21. जो शिष्य बनकर मिल सकता है वो गुरु बनकर नहीं
    आभार

    जवाब देंहटाएं
  22. बोल सभी लेते हैं लेकिन,
    किसने सीखा चुप रहना है।

    जो बोलना सिखाए, वो काहे का गुरु,
    गुरु तो वो है जो चुप रहना सिखा दे !

    वह बच्चा ही असली गुरु है।

    जवाब देंहटाएं
  23. ओशो का ये प्रवचन बहुत ही अच्छी शिक्षा दे रहा.. सुंदर प्रस्तुति.

    जवाब देंहटाएं
  24. वाह सही है शायद आजकल इसलिए लोग यह संवाद मारते नज़र आते है,कि "कृपया ज्ञान न बांटे यहाँ सब ज्ञानी है" आसान शब्दों मे बहुत ही सटीक बात कहती पोस्ट....समय मिले आपको तो कभी आयेगा मेरी पोस्ट पर आपका स्वागत है।

    जवाब देंहटाएं
  25. बड़े भाई लजवाब!

    आपके प्रोत्साहन के परिणाम स्वरूप आजकल “मौन समाधि” का अध्ययन चल रहा है।

    सही कहा है। सब अहंकार का खेल है। वे ही इस तरह के गुरु होने का दावा करते हैं।

    ओशो की ही पंक्तियां कोट करूं तो, एक सद्गुरु तो एक साधारण व्यक्ति होता है। अति सामान्य। उसके पास किसी भी तरह का अहंकार नहीं होता। उसकी साधारणता “कोई नहीं-कुछ नहीं” की होती है।

    हममें ही शिष्यत्व प्राप्त करने की योग्यता नहीं होती।

    जवाब देंहटाएं
  26. बहुत ही सुन्दर प्रस्तुती आप के ब्लॉग पे आने के बाद असा लग रहा है की मैं पहले क्यूँ नहीं आया पर अब मैं नियमित आता रहूँगा
    बहुत बहुत धन्यवाद् की आप मेरे ब्लॉग पे पधारे और अपने विचारो से अवगत करवाया बस इसी तरह आते रहिये इस से मुझे उर्जा मिलती रहती है और अपनी कुछ गलतियों का बी पता चलता रहता है
    दिनेश पारीक
    मेरी नई रचना

    कुछ अनकही बाते ? , व्यंग्य: माँ की वजह से ही है आपका वजूद:
    http://vangaydinesh.blogspot.com/2012/03/blog-post_15.html?spref=bl

    जवाब देंहटाएं
  27. jeevanroopee pathshala me antim saans tak kuch naa kuch seekhne ko milta rahtaa hai. Ab ye to hum par nirbhar hai ki kitna seekhe aur kab tak seekhe .

    जवाब देंहटाएं
  28. गुरु बनने की चाहत मे लोग शिष्यत्व से भी जाते हैं॥
    http://chalaabihari.blogspot.in

    जवाब देंहटाएं
  29. जरुर ये रजनीश का लेखा है क्या बोलते थे माई बाप, झक्कास!

    जवाब देंहटाएं
  30. इस पोस्ट पर मैंने एक टिप्पणी दी थी। नहीं दिख रही।

    जवाब देंहटाएं
  31. गुरू सब हैं, शिष्य खोजना बहुत मुश्किल है विचार देती पोस्ट

    जवाब देंहटाएं
  32. गहन दर्शन. सीखने के लिये सारी जिंदगी भी कम है.

    जवाब देंहटाएं
  33. बहुत सही बात कही है । दुनिया में गुरु तो बस एक ही है जो सर्वज्ञाता है ।
    हालाँकि यहाँ ब्लॉगजगत में थोड़ा अलग है ।

    जवाब देंहटाएं
  34. बहुत बढ़िया सलिल जी .........................

    कथा भी बढ़िया ...छिपा मर्म भी लाजवाब.....प्रस्तुती भी रोचक.....

    सादर
    अनु

    जवाब देंहटाएं
  35. कितना सहज.... कितना गूढ....
    सचमुच अद्भुत प्रसंग....
    सादर।

    जवाब देंहटाएं
  36. साधुवाद । कुछ नया हो जाए । मेरा पोस्ट शायद आपके साईड बार में नही आ रहा है । अत: मेरे पोस्ट पर आपका इंतजार रहेगा । धन्यवाद ।

    जवाब देंहटाएं
  37. बाऊ जी शिष्य की बात बहुत सही बोली आपने , आजकल के शिष्य श्री लक्ष्मण जी की तरह हैं जो रावण से कुछ सीखना तो चाहते हैं लेकिन उसके चरणों के पास जाकर नहीं , सर के समीप खड़े होकर , शिष्य को राम की तरह होना चाहिए , सीता स्वयंवर में जनक जी स्वयं श्री हरी के सामने ये कहते हैं कि मुझे तो लगता है ये धरा वीर पुरुषों से खाली हो चुकी है लेकिन वे इसका ज़रा भी विरोध नहीं करते किन्तु जब गुरु विश्वामित्र का आदेश उन्हें मिलता है तो वे अपनी वीरता का प्रमाण जनक सहित सम्पूर्ण धारा के सामने धरते हैं |
    ऐसे अनेकों उदहारण हमें मिलेगे - स्वामी विवेकानन्द , एकलव्य आदि |

    सादर

    जवाब देंहटाएं